Sachin Pilot faction has got relief from Rajasthan High Court. In its decision, the High Court had stayed the notice of the assembly speaker, that is, the pilot group cannot be disqualified right now. Now the movement in Ashok Gehlot Camp is fast. Chief Minister Ashok Gehlot wrote a letter and then talked on the phone and called for an assembly session. But Governor Kalraj Mishra has refused, citing the Corona crisis. In such a situation, Ashok Gehlot took the MLAs in a bus to the Raj Bhavan. On reaching Raj Bhavan, all the MLAs have sat on the dharna, slogans are being raised. Here the MLAs are shouting slogans of V want justice.
राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट गुट को राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया था यानी पायलट गुट को अभी अयोग्य करार नहीं दिया जा सकता है. अब अशोक गहलोत कैंप में हलचल तेज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिखकर फिर फोन पर बातकर विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की गई. लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना संकट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है. ऐसे में अशोक गहलोत विधायकों को बस में बैठाकर राजभवन ले गए. राजभवन पहुंचते ही सभी विधायक धरने पर बैठ गए हैं, नारेबाजी की जा रही है. यहां विधायक वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं.
#AshokGehlotCamp #RajBhavanMLAs #oneindiahindi